Mumbai के Vile Parle में एक इमारत की बालकनी गिरने से 2 की मौत, हुआ दर्दनाक हादसा

अधिकारियों ने कहा कि रविवार दोपहर मुंबई के Vile Parle इलाके में Ground-Plus-Two Building Structure की Balcony का कुछ हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक आधिकारिक बयान में, Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) ने कहा कि रविवार को जानकारी मिली थी कि विले पार्ले गांव में Nanavati Hospital के पास St. Braz Road पर एक इमारत की पहली मंजिल की बालकनी गिर गई है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited