Mumbai-घाटकोपर के कई इलाकों में पाइप फटने से घरों में भरा पानी | Water Logging In Mumbai- Ghatkopar
Updated Dec 31, 2022, 09:53 AM IST
Mumbai: घाटकोपर में पाइप फटने से कई घरों में पानी भर गया है। बता दें रात 3:30 बजे ये घटना घटित हुई है। जिससे लोगों को अब मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। बता दें BMC के कई अधिकारी भी वहां मौजूद है।