Muralidhar Rao ने Congress पर साधा निशाना, बोले- 'धर्मांतरण और लव जिहाद का समर्थन करती है कांग्रेस'
Updated Mar 19, 2023, 11:00 AM IST
MP से BJP नेता Muralidhar Rao ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धर्मांतरण और लव जिहाद का समर्थक बताया है। साथ ही उन्होंने Aurangzeb पर भी टिपण्णी करते हुए कहा हा कि जब हर साल रावण को जलाया जाता है तो Aurangzeb को क्यों नहीं जलाया जाता है। देखिए पूरी खबर.