Nalanda हिंसा मामले में Owaisi का Nitish पर हमला- 'CM, डिप्टी CM को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं'
Updated Apr 10, 2023, 10:52 AM IST
Bihar के Sasaram और Nalanda हिंसा को लेकर Asaduddin Owaisi ने CM Nitish Kumar पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 'CM, Deputy CM को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि हिंसा के जिम्मेदार को जेल नहीं भेजा जा रहे।