Nalanda में बेहद नाजुक हालात, 'नवभारत' के कैमरे पर फूटा लोगों का गुस्सा !
Ram Navami को लेकर देश के कई हिस्सों में अचानक हिंसा भड़क उठी | गुजरात के वडोदरा से लेकर `बिहार के सासाराम नालंदा तक इससे अछूते नहीं | इस सबके के बीच नालंदा में भी इंटरनेट सेवा 4 अप्रैल तक बंद कर दी गई है | साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है | असल हालात जानने Times Now Navbharat पहुंचा ग्राउंड पर...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited