Nangloi में Muharram के जुलूस में हुई पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

Delhi के नांगलोई में Muharram के जुलूस में पत्थरबाजी की घटना देखने को मिली है। दरअसल कुछ लोग ताजिया को Surajmal Stadium के अंदर ले जाना चाहते थे। जिसका पुलिस ने विरोध किया। इस दौरान भड़के कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं साथ ही कई गाड़िया भी छतिग्रस्त हुई है।