NATO महासचिव का चेतावनी भरा बयान, Bakhmut पर रूस के कब्जे की जताई आशंका

Ukraine-Russia युद्ध को लेकर NATO की ओर से एक चेतावनी भरा बड़ा बयान दिया गया है। जिसमे NATO महासचिव Jens Stoltenberg ने पूर्वी यूक्रेनी शहर Bakhmut पर जल्द ही रूस के कब्जे की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने बताया है कि Bakhmut पर रूस के कब्जे के बाद रूस का यूक्रेन तक पहुंच पाना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा जो कि यूक्रेन के लिए घातक साबित हो सकता है। देखिए पूरी खबर..

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited