Operation Sheesh Mahal के खुलासे से बौखलाई AAP (आम आदमी पार्टी) की पंजाब पुलिस ने 'Navbharat' की महिला रिपोर्टर Bhawana Kishore को बीते शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद भावना की अंतरिम बेल के तहत रिहाई हो चुकी है। इस सब पर 'Navbharat' की एडिटर इन चीफ Navika Kumar ने कहा कि अभी जंग बाकी है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..