'Navbharat' की महिला रिपोर्टर की गिरफ्तारी पर बोलीं Chief Editor Navika Kumar- 'सच्चाई दिखाना हमारा धर्म'

'Operation Sheesh Mahal' से बौखलाई आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की पंजाब पुलिस ने 'Navbharat' की Reporter Bhawana Kishore साथ ही उनके साथी Camera Person को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर Times Now Navbharat की Chief Editor Navika Kumar ने कहा, 'हम सब भावना किशोर के साथ खड़े है, और इसका डटकर सामना करेंगे'