'Navbharat' के कैमरामैन और ड्राइवर HC से अंतरिम जमानत के बाद बाहर आए
Updated May 10, 2023, 09:49 AM IST
Breaking News: Bhawana Kishore Case | पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार को 'Times Now Navbharat' के कैमरामैन मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर सिंह को अंतरिम जमानत दे दी है। जिसके बाद दोनों जेल से बाहर आ गए है। देखिए तस्वीरें ....