Navbharat Navnirman Manch के सबसे अंतिम और तीसरे चैप्टर का आज Chittorgarh में भव्य आगाज हुआ। जहां कृषि उन्नत ग्रामीण राजस्थान, मिशन-2030: महिलाओं के विकास पर केंद्रित, डिजिटल शिक्षा-सशक्त होता ग्रामीण भारत और Istart: स्टार्टअप बिज़नेस की प्रगति के क्षेत्र में राजस्थान सरकार के किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी| बता दें कि कार्यक्रम में इन मुद्दों पर बात करने और इन आयामों को बल दे रहे बड़े चेहरों से चर्चा होगी|