Navbharat Navnirman Manch के अंतिम चरण का Chittorgarh में भव्य आगाज, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Navbharat Navnirman Manch के सबसे अंतिम और तीसरे चैप्टर का आज Chittorgarh में भव्य आगाज हुआ। जहां कृषि उन्नत ग्रामीण राजस्थान, मिशन-2030: महिलाओं के विकास पर केंद्रित, डिजिटल शिक्षा-सशक्त होता ग्रामीण भारत और Istart: स्टार्टअप बिज़नेस की प्रगति के क्षेत्र में राजस्थान सरकार के किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी| बता दें कि कार्यक्रम में इन मुद्दों पर बात करने और इन आयामों को बल दे रहे बड़े चेहरों से चर्चा होगी|