Navbharat Navnirman Manch: 'बाल वाटिका' और आंगनबाड़ी पर क्या बोले Devendra Prasad?

Navbharat Navnirman Manch के चैप्टर 2 का राजस्थान के नीमराना से हुआ शानदार आगाज। जहां राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास को लेकर किए गए कार्यों पर चर्चा की जा रही है। जिसको लेकर Times Now Navbharat ने SRF Foundation के प्रोग्राम अफसर Devendra Prasad से बात की। जिसमें उन्होंने फाउंडेशन के Rural Education Program को लेकर बात की। साथ ही बाल वाटिका को लेकर भी अहम जानकारी साझा की।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited