Navbharat Navnirman Manch पर Tikaram Jully ने 'उड़ान योजना' का जिक्र कर महिलाओं के लिए कही ये बात!
Navbharat Navnirman Manch के चैप्टर 2 का राजस्थान के नीमराना से हुआ शानदार आगाज। राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर चर्चा जारी है। जिसमें Cabinet Minister Of Social Justice, Shri Tikaram Jully ने पिछले 5 वर्षों में राजस्थान सरकार की महिलाओं के विकास के लिए लाई गई योजनाओं को लेकर बात की। साथ ही 'उड़ान योजना' के तहत महिलाओं को बांटे जा रहे सैनिटरी नैपकिन से महिलाओं के स्वास्थ्य और दिनचर्या में आए सुधार को लेकर भी खुलकर बात रखी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited