Navbharat Top News: सुबह की बड़ी खबरें | Nonstop Morning Headlines Today | 08th June 2023

Sanjeev Jiva Murder News | Sanjeev Jiva Murder Case के पूर्वांचल से तार जुड़ रहे है, सूत्रों के मुताबिक एक बड़े माफिया के निशाने पर शूटआउट हुआ है, Navbharat Exclusive अपराध जगत में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया जीवा, Odisha के Jajpur से दुखद ख़बर सामने आई है, जहां मालगाड़ी के रैक के नीचे 8 मजदूर दब गए है, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, 2 की हालत गंभीर है, बताया जा रहा है कि रेलवे यार्ड के करीब काम रहे थे ये मजदूर, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है, 15 June तक Protest नहीं करेंगे Wrestlers, खेल मंत्री Anurag Thakur से मुलाकात के बाद पहलवानों ने फैसला लिया है, Sakshi Malik ने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो 15 जून के बाद फिर आंदोलन होगा, 2024 के लिए 23 June को Patna में दिखेगी विपक्षी एकता, बैठक में शामिल होंगे Rahul Gandhi, Mamata Banerjee, Arvind Kejriwal और Akhilesh Yadav सहित कई विपक्षी नेता, Lallan Singh ने कहा कि सभी दलों की बनी सहमति, Delhi में फिर आमने-सामने LG और Kejriwal, IP University Campus के उद्घाटन पर तकरार, एलजी ऑफिस ने कहा कि एलजी को ही करना है उद्घाटन, तो वहीं दूसरी ओर Aam Aadmi Party की राय है कि शिक्षा राज्य का विषय है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited