Navbharat Top News: सुबह की बड़ी खबरें | Nonstop Morning Headlines Today | 13th June 2023

Cyclone Biparjoy News Update | चक्रवाती तूफान Biparjoy को लेकर Gujarat से Mumbai तक अलर्ट जारी किया गया है, आज से मुंबई में संमदर किनारे जाने पर रोक लगाई गई है, साथ ही NDRF की दो टीमों को तैनात किया गया है, इस चक्रवाती तूफान के मद्देनजर Gujarat में 7,500 लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है, Kachchh के तटीय इलाकों में धारा-144 लागू की गई है, PM Modi ने हाई-लेवल मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया, Madhya के Bhopal में 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद Satpura Bhawan में लगी आग पर काबू पाया गया है, कई फायर टेंडर, आर्मी और वायुसेना की मदद से भयंकर आग को कंट्रोल किया गया, इस घटना पर Congress ने कहा कि घोटालों की फाइल जलाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया, आज माफिया Mukhtar Ansari के खिलाफ Ghazipur MP-MLA Court फैसला सुनाएगा, Hate Speech Case में Mau की MP-MLA Court में मुख्तार के बेटे Abbas Ansari की भी पेशी होनी है, Uttar Pradesh के Mirzapur में Modi-Yogi पर बहस के बाद गुस्से से तिलमिलाया Muslim गाड़ी ड्राइवर, गाड़ी में बैठे दुल्हे के चाचा को बुलैरो से रौंद कर मार डाला, मामला की जांच में पुलिस जुट गई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited