Navbharat Top News: सुबह की बड़ी खबरें | Nonstop Morning Headlines Today | 14th June 2023

Cyclone Biparjoy News | Gujarat में Biparjoy Cyclone से पहुंची आफत, Kachchh से Porbandar तक तेज हवाओं ने झकझोरा, Gujarat और Maharashtra के तटीय इलाकों में भारी बारिश जारी है, Haryana में आज Farmers का बंद, रेल और सड़क मार्ग रोकने का ऐलान किया गया है, किसानों की Brij Bhushan Saran की गिरफ्तरी समेत 25 मांगे है, प्रशासन ने कई जिलों में मार्च किया, Tamil Nadu के मंत्री V. Senthil Balaji को गिरफ्तार कर लिया गया है, Cash For Job Scam में ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था, सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है, Himachal Pradesh के Chamba में Manohar Murder Case सामने आया है, Muslim लड़की से प्यार करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मृतक मनोहर के शव को काटकर नाले में फेंका गया था, America के Denver में लोगों पर Firing की घटना सामने आई है, इस घटना में 10 लोग घायल हुए है, हमलावर ने अंधाधुंध 30 गोलियां चलाई थी।