Navbharat Top News: सुबह की बड़ी खबरें | Nonstop Morning Headlines Today | 22nd May 2023

G20 Meeting in Jammu and Kashmir | Jammu and Kashmir में आज से अलगे 3 दिन तक होगी G20 देशों की बैठक, इसके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है, विदेश यात्रा पर गए PM Modi ने FIPIC के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, इस दौरान पीएम ने कहा कि पापुआ न्यू गिनी का स्वागत यादगार रहेगा, पहलवानों से विवाद के बीच अब Brijbhushan Singh के Facebook के जरिए Narco test कराने के लिए अपनी शर्त रखी, कहा Vinesh Phogat और Bajrang Punia का भी टेस्ट हो, उन्होंने भी इसके लिए हामी भरी, Maulana Arshad Madani ने Congress Party पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि Bajrang Dal को बैन करने का फैसला 70 साल पहले लिया होता तो देश बर्बाद नहीं होता, माफिया Atique Ahmed की काली कमाई पर बड़ा खुलासा सामने आया है, बिल्डर Rashid Nasim के जरिए Dubai, Malaysia और Singapore में खपा 66 करोड़ रुपये, आधे से ज्यादा रकम अतीक अहमद की।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited