Navbharat Top News: सुबह की बड़ी खबरें | Nonstop Morning Headlines Today | 31st May 2023
PM Modi Rajasthan Visit | आज Rajasthan के Ajmer में PM Modi 9 साल बेमिसाल अभियान का आगाज करेंगे, Brahma Temple में पूजापाठ कार्यक्रम आज शाम को है, इसके साथ ही पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे, आज Punjab की Bhagwant Mann सरकार का Cabinet Expansion है, सुबह 11 बजे गर्वनर शपथ दिलाएंगे, जिसके लिए गर्वनर हाउस से समय मांगा गया, सूत्रों के मुताबिक दो नए मंत्री शपथ ले सकते है, प्रदर्शनकारी Wrestlers ने गंगा नदी में नहीं बहाए मेडल, Naresh Tikait ने मांगे 5 दिन, जिसके बाद पहलवान वापस लौट आए, Smriti Irani ने कहा कि पहलवानों की जांच में दखल, निष्पक्ष जांच में बांधा, Babita Phogat खुद मेरे साथ कार्यक्रम में मौजूद, Manipur Violence पर एक्शन में गृह मंत्री Amit Shah, Manipur Police, CAPF और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है, कि अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited