NCP के दफ्तर को किया आग के हवाले, Beed में धारा 144 लागू
Updated Oct 31, 2023, 12:17 PM IST
Maratha Reservation Protest अब हिंसक रूप ले लिया है। कई जगहों से आगजनी की खबरें सामने आ रही है। बता दें कि Protesters ने NCP के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया है। बवाल को देखते Beed में धारा 144 लागू कर दिया है।