News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Billionaire investor George Soros ने हाल ही में Adani Group पर Hindenburg Research की हालिया रिपोर्ट और Prime Minister Narendra Modi के साथ Gautam Adani के संबंधों पर विवादित टिप्पणी की। सोरोस ने कहा कि उन्हें 2024 में भारत में एक लोकतांत्रिक पुनरुद्धार की उम्मीद है। दूसरी ओर, सोरोस के साथ कथित संबंधों को लेकर BJP ने Congress पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी राहुल गांधी के सहयोगी के एक ट्वीट का हवाला दे रही है जिसने जॉर्ज सोरोस के बयान को ट्वीट किया। वहीं दूसरा कारण सोरोस के NGO Open Society Foundation के Vice-President Salil Shetty के Bharat Jodo Yatra में Rahul Gandhi के साथ वाला वीडियो है।