News Ki Pathshala | Sushant Sinha: दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन का रोल बताने वाला चैप्टर !
News Ki Pathshala: दिल्ली में साल 2020 में जब दंगे हुए थे तब आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hssain) को पकड़ा गया था तो खूब हंगामा हुआ था की ताहिर बेकसूर है। लेकिन अब कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) ने ताहिर हुसैन पर आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने ताहिर हुसैन की भूमिका को भी हत्या में अहम माना है। देखिए News Ki Pathshala, Sushant Sinha के साथ ....
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited