News Portal Newsclick के ऑफिस में छापेमारी जारी, फंडिंग को लेकर की जा रही रेड

Breaking News: News Portal न्यूजक्लिक (Newsclick) के ऑफिस में Delhi Police के Special Cell की छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक ये रेड फंडिंग को लेकर की जा रही है। आरोप है कि ये फंडिंग China से की गई थी। न्यूज प्रोपगेंडा के जरिए China के पक्ष में माहौल बनाना मकसद था।