News Reels | Bettiah में आग ने मचाया भीषण तांडव, कई झोपड़ियां जल कर हुई खाक

News Reels | Bihar के Bettiah से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां भीषण आग लगने की की वजह से कई झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी। जानकारी के अनुसार गाँव में ज्यादातर घर लकड़ी के बने थे जिस वजह से आग भड़क गयी।