NIA की चार्जशीट में Khalistan का पर्दाफाश.. सरहद पार से जुड़े तार !

Khalistan Network के सफाए को लेकर भारतीय एजेंसियां तेजी से काम कर रही है। इस दौरान खालिस्तान पर NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। खालिस्तान के टारगेट पर Punjab Film Industry के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। खालिस्तानी आतंकी का प्लान प्रोटेक्शन मनी लेने का है। चार्जशीट में खालिस्तानियों और ISI के गठजोड़ की खबर भी सामने आई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited