NIA ने की 'आतंकिस्तान' पर बड़ी कार्रवाई, देश में PFI पर बैन कब? | Latest Hindi News

पूरे देश में गुरुवार को NIA ने PFI नेताओं के अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। लगभग एक दर्जन राज्यों में एजेंसी ने PFI के संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारे। वहीं जांच एजेंसी का दावा है कि PFI और उससे जुड़े लोगों की गतिविधियों का Terror Funding Link है। लेकिन अब PFI पर प्रतिबंध (Ban on PFI) लगाने की मांग उठ रही है। सवाल यह है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले संगठन को बैन कब किया जाएगा?#niaraid #nia #pfiban #hindinews #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited