पूरे देश में गुरुवार को NIA ने PFI नेताओं के अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। लगभग एक दर्जन राज्यों में एजेंसी ने PFI के संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारे। वहीं जांच एजेंसी का दावा है कि PFI और उससे जुड़े लोगों की गतिविधियों का Terror Funding Link है। लेकिन अब PFI पर प्रतिबंध (Ban on PFI) लगाने की मांग उठ रही है। सवाल यह है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले संगठन को बैन कब किया जाएगा?#niaraid #nia #pfiban #hindinews #timesnownavbharat