Nigeria में अवैध Oil Refinery में धमाके से 12 लोगों की मौत, तेल चुराते वक्त हुआ ये हादसा
Updated Mar 4, 2023, 09:50 AM IST
नाइजीरिया (Nigeria) में एक अवैध तेल रिफाइनरी (Oil Refinery) में धमाका और आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक पाइपलाइन के पास विस्फोट हुआ, जब अवैध रिफाइनरी संचालक तेल चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।