Nitish का Madrasa के विकास का फसाना, Vote bank निशाना ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने सिवान दौरे (Siwan Visit) पर मदरसा (Madrasa) का निरिक्षण किया था इस दौरान उन्होंने कहा था कि, " मदरसों की स्थिति में सुधार कराया जा रहा है, मदरसों का विस्तारीकरण भी किया जाएगा "। नितीश के इस बयान के बाद विपक्ष उन्हें घेरे हुए है और कई सवाल उठा रहा है । देखिए पूरी खबर ...