No Money for Terror Conference में निशाने पर Pak, 'कुछ देश आतंकवाद का समर्थन करते हैं' - PM Modi

No Money for Terror Conference में PM Modi ने बिना नाम लिए Pakistan और आतंकवाद का समर्धन करने वाले दूसरे देशों पर निशाना साधा है। इस सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ देश आंतकवादियों को राजनीतिक, वैचारिक और आर्थिक मदद मुहैया कराते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited