Noida से Ghaziabad 'बेबस' जिंदगी, सैलाब का तांडव कब तक ?

देश भर में मानसून कहर बनकर बरस रहा है, 'आसमानी आफत' के साथ-साथ नदियों में आए भीषण उफान ने उत्तर भारत से लेकर गुजरात और राजस्थान तक बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। पानी के तेज बहाव में कहीं लोगों की गाड़ियां बहती नजर आ रही है, तो कहीं लोग खुद पानी के बहाव में बह जा रहे है। भयावह Monsoon से जनजीवन बदहाल हो चुका है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited