North Korea ने फिर किया ICBM मिसाइल का परीक्षण, लंबी दूरी की मिसाइल जापान में दागी
Updated Feb 19, 2023, 08:42 AM IST
Breaking News | नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने फिर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। बता दें इस दौरान ICBM मिसाइल का परीक्षण किया गया है। लंबी दूरी की मिसाइल जापान सागर में दागी गई है। वहीं 5700 किलोमीटर ऊंचाई से मिसाइल गुजरी है।