Nuh में कैसे बिछी थी दंगे की बिसात..सामने आई 31 जुलाई की तस्वीरें !

Haryana के Nuh में 31 July 2023 को शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था. इसके बाद यह दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गई थी. देखते ही देखते नूंह से शुरू हुई हिंसा, गुरुग्राम से फरीदाबाद और पलवल तक पहुंच गई थी. हालांकि अब स्थिति थोड़ी सामान्य होती नजर आ रही है. देखिए पूरी खबर ...