Nuh शोभायात्रा को लेकर 5 गांव के सरपंचों ने की 'Navbharat' से बात, 'प्रशासन परमिशन देती है तो..'
Nuh में कल यानी 28 अगस्त से शोभायात्रा निकाली जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। वहीं Nuh जिले में धारा-144 लागू की गई है। इस दौरान Times Now Navbharat से बातचीत में 5 गांव के सरपंचों ने कहा कि अगर शोभायात्रा निकलती है तो मुस्लिम समाज इसका स्वागत करेगा। जबरन यात्रा और आपत्तिजनक नारेबाजी ठीक नहीं है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited