Nuh शोभायात्रा पर Anil Vij का बड़ा बयान, 'CM खट्टर की पैनी नजर बनी हुई है' !
Updated Aug 28, 2023, 10:47 AM IST
Nuh में हिंदू संगठन की तरफ से निकाली जा रही Braj Madal Yatra शोभायात्रा पर राज्य के गृहमंत्री Anit Vij का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा नूंह को लेकर CM Khattar की पैनी नजर बनी हुई है। इलाके में शांति बनी रहनी चाहिए।