Haryana के Nuh में हुए हंगामे के आरोपी Bittu Bajrangi को Faridabad से गिरफ्तार कर लिया गया है, बलवा, धमकी और सरकारी काम में बांधा समेत हथियार से नुकसान पहुंचाने जैसी धाराएं उनपर लगाई गई है, नूंह में जनजीवन सामान्य हो रहा है, साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है, देखें पूरी ख़बर...