Nuh के नल्हड़ मंदिर पहुंची Crime Branch की टीम, FSL Team भी मौजूद, जांच जारी

Nuh में हुए विवाद को लेकर प्रशासन का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम नल्हड़ मंदिर (Nalhar Mahadev Mandir) पहुंची है। इस दौरान FSL की टीम भी क्राइम ब्रांच के साथ मौजूद है। टीम घटना की जांच करने में जुटी है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..