Nuh बवाल को लेकर Palwal में आज सर्वजातीय हिंदू महापंचायत... अलर्ट मोड पर Police

Haryana के Nuh में शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद को लेकर एक ओर प्रशासन हाई अलर्ट पर है तो वहीं Palwal के पोंडरी गांव में आज सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। बता दें अरुण सौंध की अध्यक्षता में ये महापंचायत की जा रही है। वहीं आयोजकों का कहना है कि इस महापंचायत में 2 हजार लोग शामिल होगें। आज होने वाली महापंचायत पर प्रशासन की भी पैनी नजर है। तो सवाल है कि क्या नूंह में फिर शुरु होगी जलाभिषेक यात्रा ? देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited