Odisha के Balasore District में West Bengal के Shalimar Station से Chennai तक चलने वाली Coromandel Express Train के डिब्बे पटरी से उतर गए। शुक्रवार शाम ये यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसमें अब तक 50 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।