Odisha के Health Minister Naba Kishore Das की इलाज के दौरान हुई मौत

Odisha के स्वास्थय मंत्री नबा किशोर दास की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें ASI गोपाल दास (Gopal Das) ने एक कार्यक्रम के दौरान शामिल हुए नबा किशोर दास पर गोली चलाई थी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।