Odisha के स्वास्थ्य मंत्री Naba Kishore Das पर चली गोली पर BJD विधायक Bhupendra Singh ने क्या कहा?

ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नवा दास (Health Minister Naba Kishore Das) पर बड़ा हमला हुआ है।बता दें एक पुलिसकर्मी ने जनसभा में जाने के दौरान गोली मार दी।आनन-फानन में नव किशोर दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रहा है। सुनिए इस पर BJD के विधायक भूपेंद्र सिंह Bhupendra Singh ने क्या कहा