Odisha के होटल में Russian सांसद Pavel Antov की मौत, जन्मदिन का जश्न मानाने आए थे पावेल भारत
Updated Dec 27, 2022, 03:39 PM IST
Odisha में एक रूसी सांसद की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई। बता दें कि रूस के सांसद पावेल एंतोव (Pavel Antov) अपने जन्मदिन पर भारत की यात्रा पर आए हुए थे। बता दें कि बाद उनका शव होटल के स्विमिंग पूल में मिला। पुलिस का दावा है कि एंतोव ने आत्महत्या की है।