Odisha के Balasore में शुक्रवार को तीन ट्रेनें आपस में भिड़ गईं जिनमें 233 लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान जारी है। यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया एक्सीडेंट के समय का भयानक मंजर, देखिए Ground Report..