Odisha Train Accident में घायल हुए शख्स ने बताया कैसे हुआ हादसा और कैसे पहुंची मदद

Odisha के Balasore District में West Bengal के Shalimar Station से Chennai तक चलने वाली Coromandel Express Train के डिब्बे पटरी से उतर गए। शुक्रवार शाम ये यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसमें अब तक 50 लोगों की मौत हो गई और 350 से अधिक लोग घायल हो गए। इस वीडियो में सुनिए अस्पताल में दाखिल मरीज ने बताया कैसे हादसा हुआ और उन तक कैसे मदद पहुंची।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited