Odisha Train Accident : लापरवाही या साजिश.. जांच पूरी.. जवाब मिला !

Odisha के बालासोर में ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) ने 280 से ज्यादा लोगों की जान ली। इस हादसे में एक गड़बड़ी की वजह से तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गईं। वहीं आज Railway Operation की मेंबर Jaya Verma Sinha ने Press Conference कर कहा कि दोनों ट्रेनें तय स्पीड पर चल रही थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में सिग्नल की गड़बड़ी की बात सामने आई है। देखिए इस रिपोर्ट में दोषी कौन... नाम-पता.. सब मालूम पड़ गया !