Odisha Train हादसे का जायजा लेने पहुंचे Ashwini Vaishnaw, कहा- 'रेस्क्यू, रिलीफ हमारी प्राथमिकता'

Odisha के Balasore में हुए भयावह रेल हादसे के बाद देशभर में शोक का माहौल है। इस हादसे में अबतक 233 लोगों की मौत हो गयी है और 900 लोग घायल बताए जा रहे है। इस बीच हादसे का जायजा लेने रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw घटनास्थल पहुंचे है। उन्होंने कहा, 'रेस्क्यू और रिलीफ हमारी प्राथमिकता है।'