'One District One Product' की योजना से UP में निर्यात दोगुना करने में सफलता प्राप्त की है- CM Yogi
CM Yogi In Vidhan Sabha: आज यानी कि शनिवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने संबोधन में कहा कि 'One District One Product' की योजना से Uttar pradesh में निर्यात को दोगुना करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही उन्होंने कहा यूपी एक्पोर्ट का हब बने ये आज देखने को मिल रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited