One Nation, One Election पर विपक्ष का वार, Dushyant Gautam बोले, 'विपक्ष ने खुदको भ्रष्टाचार से बचाने..'
Updated Sep 1, 2023, 10:54 AM IST
One Nation, One Election के एलान के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष लगातार केंद्रे के इस एलान पर सवाल उठा रहा है। जिसके जवाब में BJP महासचिव Dushyant kumar Gautam ने कहा, 'विपक्ष ने खुदको भ्रष्टाचार से बचाने कबच बनाया हुआ है। '