Rajasthan के Chittorgarh में जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने Gehlot सरकार पर करारा हमला किया। One Rank One Pension का जिक्र कर पीएम ने कहा कांग्रेस ने सेना के जवानों के साथ छल किया। दश्कों तक कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन का मामला लटकाए रखा। हमने वन रैंक,वन पेंशन की गारंटी को पूरा किया।