Operation Dost पर Turkey ने जताया भारत का आभार, बताया India को सच्चा दोस्त

तुर्की (Turkey) में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने तुर्की की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त (Operation Dost) चलाया। इस ऑपरेशन के तहत भारत सरकार तुर्की को मेडिकल मदद मुहैया करा रही है। साथ ही भारत की ओर से NDRF की तीन टीमें भी तुर्की में राहत-बचाव के लिए भेजी गई हैं। जिस पर तुर्की ने भारत का आभार व्यक्त कर भारत को एक सच्चा दोस्त बताया है।