Operation Sheesh Mahal से बौखलाई AAP, 'नवभारत' रिपोर्टर को किया टारगेट

Times Now Navbharat की रिपोर्टर पर बड़ी ख़बर, Punjab Police ने Ludhiana के Central Jail में रिपोर्टर को डाला, Congress सांसद Ravneet Singh Bittu ने इस बात का खुलासा किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में इमरजंसी से बुरे हालात है, Operation Sheesh Mahal से बौखलाई Aam Aadmi Party, संवाददाता Bhawna Kishor पर पुलिस नेगलत तरीके से SCST Act का झूठा मुकदमा दर्ज किया, इस पर BJP ने कहा कि सवाल पूछने का खामियाजा नवभारत की महिला पत्रकार को भुगतना पड़ा, Aam Aadmi Party के प्रवक्ता गोविंदल मित्तल ने कहा कि कानून के तहत काम किया गया है, रिपोर्ट का पता करने के लिए Court जाएं, Ludhiana Police कर रही है अपना काम, देखें पूरी ख़बर...

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited